The evening of Dhanteras will also be celebrated as Chhoti Diwali or Chhoti Diwali due to Chaturdashi Tithi from 7.50 pm on 13 November. This day is also known as Narak Chaturdashi or Roop Chaturdashi. On this day, a small Diwali is celebrated outside the house by donating a lamp in the south direction to Yamraj, the god of death. It is believed that by doing this, there is no fear of premature death. It is said that after bathing in the morning on Narak Chaturdashi, worshiping Lord Krishna brings beauty.
13 नवंबर की शाम 7 बजकर 50 मिनट से चतुर्दशी तिथि लगने के कारण धनतेरस की शाम छोटी दिवाली या छोटी दीपावली भी मनाई जाएगी। इस दिन को नरक चतुर्दशी या रूप चतुर्दशी के नाम से भी जानते हैं। इस दिन शाम को घर के बाहर मृत्यु के देवता यमराज को दक्षिण दिशा में दीप दान कर छोटी दिवाली मनाई जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है। कहते हैं कि नरक चतुर्दशी के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान कृष्ण की पूजा करने से सौंदर्य की प्राप्ति होती है।
#Diwali2020 #Yampuja #Yampujavidhi